Tuesday, February 12, 2019

What non-Muslim scholars said about Prophet Muhammed (peace be upon him)

In the Name of Allah the Most Gracious, the Most Merciful
The following are some old and recent quotations from non-Muslim public figures from the eastern and western world, about Muhammad, may Allah bless him and grant him peace, the Messenger to entire humanity.
13 video's
https://www.youtube.com/playlist?list=PLSeJQpJmPdNgMT2kjS6jrRe4YTDFt9Ea9

keywords: QUOTATIONS FROM FAMOUS PEOPLE, Famous Personalities on Prophet Muhammad ﷺ, Let's Start Thinking - Quotes on Muhammad (PBUH), Respectable opinions on prophet Muhammad, What non-Muslim scholars said about Prophet Muhammed (peace be upon him)

इस्लाम, मुहम्‍मद और कुरआन पर महापुरूषों के विचार-islam-quran-comments-non-muslims


"I wanted to know the best of the life of the one who hods today an udisputed sway hearts of millions of makind... ...I became more than ever convinced that it was not the sword that won a place for Islam in those days in the scheme of life. It was the rigid simplicity, the utter self-effacement of the prophet, the scrupulous regard for his pledges, his intense devotion to his friends and followers, his intrepidity, his fearlessness, his absolute trust in God and his own mission. These, and not the sword carried everything before them and surmounted every trouble." M.K.Gandhi, YOUNG INDIA, 1924 "
“मैं उस व्यक्ति के जीवन के बारे में जानना चाहता था जो आज लाखों मानव जाति के दिल पर निर्विवाद राज करते है … मैं हमेशा के लिए आश्वस्त हो गया कि उन दिनों जब इस्लाम फैल रहा था तब तलवार के दम पर इंसान के दिलों में जगह नहीं बनाई गई थी। यह सादगी थी, पैगंबर के पूर्ण आत्म-उत्पीड़न प्रतिज्ञाओं के लिए विनम्र सम्मान, उनके मित्रों और अनुयायियों के प्रति उनकी गहरी भक्ति, उनकी निडरता, भगवान में और उनके अपने मिशन में उनका पूर्ण विश्वास था। वो तलवार नहीं हो सकता जो यह सब किया। तलवार उनके बाधा को और बढ़ा देता। जब मैंने II वॉल्यूम (पैगंबर की जीवनी के) को बंद कर दिया, तो मुझे खेद हुआ कि मेरे लिए उस महान जीवन को पढ़ने के लिए और कुछ नहीं था। ”
– महात्मा गांधी


महात्मा गांधी और इस्लाम
1. गाँधी जी ने हरिजन पत्रिका में 1937 में लिखा था
कि, "यदि हमें स्वराज प्राप्त होता है तो हम देश की
शासन प्रणाली हज़रत उमर (द्वितीय ख़लीफा) की
ख़िलाफ़त की तर्ज़ पर चलाएंगे।

2.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1937 में अपने लेक्चर
में सादगी की जिन्दगी गुजारने का मशवरा देते हुए कहा:
''कि मैं रामचंद्र और कृष्ण का हवाला नहीं दे सकता हूं
क्यूकि वो तारीखी हस्तियां नहीं हैं, मैं मजबूर हूं
सादगी के लिए हजरत अबु बकर रजि. और हजरत उमर
रजि.
का नाम पेश करता हूं, वो बहुत बडी सलतन्त के हाकिम थे
मगर उन्हों ने सादगी की जिन्दगी गुजारी




George Bernard Shaw - The Genuine Islam Vol.No.8, 1936. “I believe if a man like him were to assume the dictatorship of the modern world he would succeed in solving its problems in a way that would bring much needed peace and happiness. I have studied him - the man and in my opinion is far from being an anti–Christ. He must be called the Savior of Humanity. I have prophesied about the faith of Mohammad that it would be acceptable the Europe of tomorrow as it is beginn


Thomas Caryle – Heros and Heros Worship “how one man single-handedly, could weld warring tribes and Bedouins into a most powerful and civilized nation in less than two decades?” “…The lies (Western slander) which well-meaning zeal has heaped round this man (Muhammed) are disgraceful to ourselves only…How one man single-handedly, could weld warring tribes and wandering Bedouins into a most powerful and civilized nation in less than two decades….A silent great soul, one of that who cannot but be earnest. He was to kindle the world; the world’s Maker had ordered so."
प्रसिद्ध अंग्रेज़ लेखक 'थामस कार्लायल'(Thomas Carlyle) अपनी किताब 'हीरोज़' में आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के बारे में कहताहैः मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम शहवत के पुजारी नहीं थे, जबकि अत्याचार, अन्याय और जि़यादती करते हुए आप पर यह आरोप लगाया गया है। उस समय हम बड़ा अत्याचारऔर भयानक ग़लती करते हैं जब आप को एक शहवत परस्त (कामुक) आदमी समझते हैं, जिसका अपनीइच्छा और लालसा पूरी करने के सिवा कुछ काम न था। कदापि नहीं! उसके और लालसाओं केबीच ज़मीन आसमान का अंतर था।
More हज़रत पैग़म्बर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की बीवियाँ

Montgomery Watt, Mohammad at Mecca, Oxford 1953, p. 52: "His readiness to undergo persecutions for his beliefs, the high moral character of the men who believed in him and looked up to him as leader, and the greatness of his ultimate achievement – all argue his fundamental integrity. To suppose Muhammad an impostor raises more problems than it solves. Moreover, none of the great figures of history is so poorly appreciated in the West as Muhammad."


John William Draper Under category : Muhammad in their Eyes 5789 2008/02/24 Options Download article Word format Print Send to a friend Share Compaign "four years after the death of justinian, a.d. 569, was born at mecca, in arabia the man who, of all men exercised the greatest influence upon the human race . . . mohammed . . ." 
_____________________________ john william draper, a history of the intellectual development of europe, london 1875, vol. 1, pp. 329-330.




Lamartine - Histoire de la Turquie, Paris 1854, Vol II, pp. 276-77: "If greatness of purpose, smallness of means, and astounding results are the three criteria of human genius, who could dare to compare any great man in modern history with Muhammad? The most famous men created arms, laws and empires only. They founded, if anything at all, no more than material powers which often crumbled away before their eyes. This man moved not only armies, legislations, empires, peoples and dynasties, but millions of men in one-third of the then inhabited world; and more than that, he moved the altars, the gods, the religions, the ideas, the beliefs and souls... the forbearance in victory, his ambition, which was entirely devoted to one idea and in no manner striving for an empire; his endless prayers, his mystic conversations with God, his death and his triumph after death; all these attest not to an imposture but to a firm conviction which gave him the power to restore a dogma. This dogma was twofold, the unit of God and the immateriality of God; the former telling what God is, the latter telling what God is not; the one overthrowing false gods with the sword, the other starting an idea with words. "Philosopher, orator, apostle, legislator, warrior, conqueror of ideas, restorer of rational dogmas, of a cult without images; the founder of twenty terrestrial empires and of one spiritual empire, that is Muhammad. As regards all standards by which human greatness may be measured, we may well ask, is there any man greater than he?"

> Prophet Muhammad: “Muhammad has always been standing higher than the Christianity. He does not consider god as a human being and never makes himself equal to God. Muslims worship nothing except God and Muhammad is his Messenger. There is no any mystery and secret in it.”
—> Humanity needs Islamic law: “The law of the Qur’an will prevail in the world because it agrees with reason and wisdom. I have come to understand that humanity needs only a Divine law to establish the truth and destroy falsehood. Islamic law will encompass the entire world because it is consistent with reason and agrees with wisdom and justice.”
—> They amazed their surroundings: “It is true that the wide spread of Islam at the hands of those (Muslims) did not appeal to the Buddhists and Christians. However, the indisputably well-established fact is that the Muslims, in the early days of Islam, were recognized for their abstinence in the false world, pure conduct, uprightness and honesty so much that they amazed their surrounding neighbors with their noble manners, mercy and kindness.”
—> The people of vision: “One of the good merits of the Islamic religion is that it enjoins good treatment to Christians and Jews in general and Christian bishops in particular. It commands to deal with them kindly and helpfully and permits its followers among men to marry Christian and Jewish women, who are allowed to remain on their religion – a teaching which implies great toleration not hidden from men of enlightened visions.”
—-> I admire Muhammad: “It suffices Muhammad for pride that he was able to rescue a humiliated and bloody people from the devil of blameworthy habits and opened to them the way of development and progress. I am one of those who admire the Prophet Muhammad, whom God chose to carry His last message and be the last Prophet.”
—> A great work: “Undoubtedly, the Prophet Muhammad is one of the greatest reformers who served the social community. It suffices him for pride that he guided an entire nation to the light of truth, made his people inclined to peace and tranquility and giving preference to an ascetic life, prevented them from bloodshed and offering victims from among mankind and opened to them the way of development and civility. This is indeed a great work which could be done only by a man gifted with power, and such a man is worthy of respect and honor.”
Allah knows best!
It looks like Leo Tolstoy converted to Islam before he died.
A Russian woman who married the Muslim E. Vekilov, wrote to Tolstoy that her sons wanted to convert to Islam, and asked for his advice. This is what the writer answered her: “As far as the preference of Mohammedanism to Orthodoxy is concerned, I can fully sympathize with such conversion. To say this might be strange for me who values the Christian ideals and the teaching of Christ in their pure sense more that anything else, I do not doubt that Islam in its outer form stands higher than the Orthodox Church. Therefore, if a person is given only two choices: to adhere to the Orthodox Church or Islam, any sensible person will not hesitate about his choice, and anyone will prefer Islam with its acceptance of one tenet, single God and His Prophet instead such complex and incomprehensible things in theology as the Trinity, redemption, sacraments, the saints and their images, and complicated services”
Yasnaya Polyana, March, 15th, 1909
We can adduce another letter of his which explains his world outlook which formed as a result of his long painful search for the truth.
“I would be very glad if you were of the same faith with me. Just try to understand what my life is. Any success in life- wealth, honour, glory- I don’t have these. My friends, even my family are turning away from me.
Some- liberals and aesthetes- consider me to be mad or weak- minded like Gogol; others- revolutionaries and radicals- consider me to be a mystic and a man who talks too much; the officials consider me to be a malicious revolutionary; the Orthodox consider me to be a devil.
I confess that it is hard for me. And therefore, please, regard me as a kind Mohammedan, and all will be fine”.
Yasnaya Polyana, April, 1884
https://passtheknowledge.wordpress.com/2015/01/04/quotes-of-leo-tolstoy-about-prophet-muhammad-pbuh-islam/
“मैं इस्लाम के मानव और नैतिक मूल्यों पे मर मिटा हूँ […] जो इस्लाम के साथ लोग अक्सर शेयर करते हैं। हम सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, एक सर्वोच्च व्यक्ति में गहरी विश्वास साझा करते हैं। हम सभी को उनके द्वारा विश्वास, करुणा और न्याय के लिए आदेश दिया जाता है। हमारे पास कानून के लिए एक आम सम्मान है। आधुनिक युग के उपभेदों के बावजूद, हम परिवार और घर पर विशेष महत्व रखना जारी रखते हैं। और हम एक धारणा साझा करते हैं कि आतिथ्य एक गुण है और मेजबान, चाहे कोई राष्ट्र या व्यक्ति हो, मेहमानों के प्रति उदारता और सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए। मूल्यों और हितों दोनों के आधार पर, इस्लाम और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच प्राकृतिक संबंध दोस्ती में से एक है। मैं दोस्ती की पुष्टि करता हूं कि एक हकीकत और एक लक्ष्य के रूप में […] [और] मजबूत, कमजोर नहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका और कई मुस्लिम राष्ट्रों के बीच दोस्ती और सहयोग के दीर्घकालिक और मूल्यवान बंधन को दृढ़ करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। ”
– जिमी कार्टर
“कुरान का कानून पूरी दुनिया में फैल जाएगा, क्योंकि यह दिमाग, तर्क और ज्ञान से सहमत है।”
– लियो टॉल्स्टॉय



D. G. Hogarth in 'Arabia' Serious or trivial, his daily behavior has instituted a canon which millions observe this day with conscious memory. No one regarded by any section of the human race as Perfect Man has ever been imitated so minutely. The conduct of the founder of Christianity has not governed the ordinary life of his followers. Moreover, no founder of a religion has left on so solitary an eminence as the Muslim apostle.



The non Muslim scholar, Prof. Ramakrishna Rao, said about the Prophet: 
“The personality of Muhammad, it is most difficult to get into the whole truth of it. Only a glimpse of it I can catch. What a dramatic succession of picturesque scenes! There is Muhammad, the Prophet. There is Muhammad, the Warrior; Muhammad, the Businessman; Muhammad, the Statesman; Muhammad, the Orator; Muhammad, the Reformer; Muhammad, the Refuge of Orphans; Muhammad, the Protector of Slaves; Muhammad, the Emancipator of Women; Muhammad, the Judge; Muhammad, the Saint. All in all these magnificent roles, in all these departments of human activities, he is alike a hero.”  K. S. Ramakrishna Rao in 'Mohammed: The Prophet of Islam,' 1989


Annie Besant, The Life and Teachings of Muhammad, Madras 1932, p. 4: "It is impossible for anyone who studies the life and character of the great Prophet of Arabia, who knows how he taught and how he lived, to feel anything but reverence for that mighty Prophet, one of the great messengers of the Supreme. And although in what I put to you I shall say many things which may be familiar to many, yet I myself feel whenever I re-read them, a new way of admiration, a new sense of reverence for that mighty Arabian teacher."


Sarojini Naidu, the famous Indian poetess says – S. Naidu, Ideals of Islam, Speeches and Writings, Madaras, 1918 “It was the first religion that preached and practiced democracy; for, in the mosque, when the call for prayer is sounded and worshippers are gathered together, the democracy of Islam is embodied five times a day when the peasant and king kneel side by side and proclaim: 'God Alone is Great'... “
“यह पहला धर्म था जिसने लोकतंत्र का प्रचार किया और उसका अभ्यास किया; क्योंकि, मस्जिद में जब इबादत की जाती है और नमाज के लिए लोगों को इकट्ठा किया जाता है, तब इस्लाम का लोकतंत्र दिन में पांच बार अवशोषित होता है जब किसान और राजा एक ही सफ में घुटने टेकते हैं और कहते हैं: ‘God Alone is Great’'(अल्लाह हो अकबर) … ”
– सरोजिनी नायडू



Rev. Bosworth Smith, Mohammed and Mohammadanism, London 1874, p. 92: "He was Caesar and Pope in one; but he was Pope without Pope's pretensions, Caesar without the legions of Caesar: without a standing army, without a bodyguard, without a palace, without a fixed revenue; if ever any man had the right to say that he ruled by the right divine, it was Mohammed, for he had all the power without its instruments and without its supports."




more
https://in.pinterest.com/rafiahamedmar/i-love-mohammed/?lp=true


alhanso urdu
https://www.youtube.com/watch?v=0m_nq52eNiA
https://www.youtube.com/watch?v=ZCBklbZYIR8&list=PLSeJQpJmPdNgMT2kjS6jrRe4YTDFt9Ea9

Nepolean Bonaparte – Quoted in Christian Cherfils BONAPARTE ET ISLAM (PARIS  1914)

“I hope the time is not far off when I shall be able to unite all the wise and educated men of all the countries and establish a uniform regime based on the principles of Qur'an which alone are true and which alone can lead men to happiness.”



مورخین کے مطابق اگر بونا پارٹ کو چند ماہ کی مہلت مل جاتی تو وہ سلطان ٹیپوکی مدد کو پہنچ جاتا اور ہندوستان کے ساتھ مل کر وہ فرنگی راج کا خاتمہ کردیتا ۔بونا پارٹ نے کئی یورپی ملکوں کو فتح کرلیا تھا اور بر اعظم افریقہ تک اسکی عملداری ہوگئی جس سے برطانوی سلطنت کو اپنا سورج غروب ہوتا دکھائی دینے لگا تھا۔ انگریزوں نے بونا پارٹ کے خلاف جہاں پروپیگنڈہ سے کام لیکر اسکی شخصیت کو مسخ کیا وہاں جرمنی کے ساتھ اتحاد کرکے بونا پارٹ کے خلاف جنگ چھیڑ دی ۔
https://dailypakistan.com.pk/26-Apr-2018/771459


Did You Kn

Embracing Islam
The practical impact of all this could be seen in Napoleon’s behaviour in Egypt and Syria, which he tried to conquer in the campaign of 1798-9, one of his few major failures. There he sought to learn more about Islam and to support local religious leaders, as long as they did not oppose him.
In 1798, a revolt took place against the French in Cairo. The armed rebels, many based around the Great Mosque, proclaimed their intention to exterminate the French in the name of the Prophet Muhammad. Having put down such a revolt, many commanders would have punished the imams and sheikhs who had inspired this violent religious talk. But Napoleon was careful not to punish them, as they had not taken an active part in the revolt, instead beheading those who had led the action. The message was clear – rebellion was unacceptable, but the French would not harm the holy men of Islam.
Unlike the generals of so many previous Christian armies in the east, Napoleon made clear that his soldiers should not treat Muslims differently from the people of nations they had conquered in Europe. Citing the examples of Alexander the Great and the pagan Roman legions, he instructed them to treat all religions equally and to treat all religious leaders with respect. The crime of rape, common among soldiers in countries they considered barbarous, was singled out for attention, with instructions that any soldier who raped a Muslim woman would be shot.

Attempts to involve local Islamic leaders in running the region were more mixed. On the one hand, he tried to tap into local opinions and authority structures by using advisory councils called diwans. On the other hand, local knowledge was being accessed through hierarchies that were alien to Islam and put French leaders at the top of the power pyramid.ow? Napoleon Was A Serious Admirer Of Islam



मानवता के पुजारी - मुहम्मद / विष्णु प्रभाकर https://wikisource.org/wiki/मानवता_के_पुजारी_-_मुहम्मद_/_विष्णु_प्रभाकर

https://islaminhindi.blogspot.com/2009/12/islam-quran-comments-non-muslims.html

Edward Gibbon and Simon Ocklay  - History of the Saracen Empire, London, 1870, p. 54:

"It is not the propagation but the permanency of his religion that deserves our wonder, the same pure and perfect impression which he engraved at Mecca and Medina is preserved, after the revolutions of twelve centuries by the Indian, the African and the Turkish proselytes of the Koran...The Mahometans have uniformly withstood the temptation of reducing the object of their faith and devotion to a level with the senses and imagination of man. 'I believe in One God and Mahomet the Apostle of God', is the simple and invariable profession of Islam. The intellectual image of the Deity has never been degraded by any visible idol; the honors of the prophet have never transgressed the measure of human virtue, and his living precepts have restrained the gratitude of his disciples within the bounds of reason and religion."
nse of reverence for that mighty Arabian teacher."

James A. Michener, 'Islam: The Misunderstood Religion' in Reader's Digest (American Edition), May 1955, pp. 68-70:

"Muhammad, the inspired man who founded Islam, was born about A.D. 570 into an Arabian tribe that worshipped idols. Orphaned at birth, he was always particularly solicitous of the poor and needy, the widow and the orphan, the slave and the downtrodden. At twenty he was already a successful businessman, and soon became director of camel caravans for a wealthy widow. When he reached twenty-five, his employer, recognizing his merit, proposed marriage. Even though she was fifteen years older, he married her, and as long as she lived, remained a devoted husband.
"Like almost every major prophet before him, Muhammad fought shy of serving as the transmitter of God's word, sensing his own inadequacy. But the angel commanded 'Read'. So far as we know, Muhammad was unable to read or write, but he began to dictate those inspired words which would soon revolutionize a large segment of the earth: "There is one God."
"In all things Muhammad was profoundly practical. When his beloved son Ibrahim died, an eclipse occurred, and rumors of God's personal condolence quickly arose. Whereupon Muhammad is said to have announced, 'An eclipse is a phenomenon of nature. It is foolish to attribute such things to the death or birth of a human-being.'
"At Muhammad's own death an attempt was made to deify him, but the man who was to become his administrative successor killed the hysteria with one of the noblest speeches in religious history: 'If there are any among you who worshipped Muhammad, he is dead. But if it is God you worshipped, He lives forever.'"

Michael H. Hart, The 100: A Ranking of the Most Influential Persons in History, New York: Hart Publishing Company, Inc. 1978, p. 33:

"My choice of Muhammad to lead the list of the world's most influential persons may surprise some readers and may be questioned by others, but he was the only man in history who was supremely successful on both the religious and secular level."

Michael Hart in 'The 100, A Ranking of the Most Influential Persons In History,' New York, 1978. My choice of Muhammad to lead the list of the world’s most influential persons may surprise some readers and may be questioned by others, but he was the only man in history who was supremely successful on both the secular and religious level. ...It is probable that the relative influence of Muhammad on Islam has been larger than the combined influence of Jesus Christ and St. Paul on Christianity. ...It is this unparalleled combination of secular and religious influence which I feel entitles Muhammad to be considered the most influential single figure in human history.

Dr . moris bokale

Stanley Lane-Poole – Table Talk of the Prophet

“He was the most faithful protector of those he protected, the sweetest and most agreeable in conversation. Those who saw him were suddenly filled with reverence; those who came near him loved him; they who described him would say, "I have never seen his like either before or after." He was of great taciturnity, but when he spoke it was with emphasis and deliberation, and no one could forget what he said...”

it is beginn

Diwan Chand Sharma U
nder category : Muhammad in their Eyes 6208 2008/02/24 Options Download article Word format Print Send to a friend Share Compaign 
"muhammad was the soul of kindness, and his influence was felt and never forgotten by those around him." ____________________________________ (d.c. sharma, the prophets of the east, calcutta, 1935, pp. 12)
Muhammad in their Eyes 
https://rasoulallah.net/en/articles/category/380
http://www.cyberistan.org/islamic/quote1.html
https://gainpeace.com/index.php?option=com_content&view=article&id=63:what-non-muslim-scholars-said-about-prophet-muhammed-peace-be-upon-him&catid=41&Itemid=105



इस्लाम पर 10 महान गैर मुस्लिमों का "कोट" जिसे आपको पढ़ने की जरूरत है
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/the+siaset+daily+hindi-epaper-siasethi/islam+par+10+mahan+gair+muslimo+ka+kot+jise+aapako+padhane+ki+jarurat+hai-newsid-90069000

“इस्लामी शिक्षाओं ने न्यायसंगत और जेंटल डीलिंग और व्यवहार के लिए महान परंपराओं को छोड़ दिया है, और कुलीनता और सहिष्णुता वाले लोगों को प्रेरित किया है। ये उच्चतम आदेश की मानव शिक्षाएं हैं और साथ ही व्यावहारिक भी हैं। इन शिक्षाओं ने एक समाज को अस्तित्व में लाया जिसमें कठोर दिल और सामूहिक उत्पीड़न और अन्याय कम से कम अन्य सभी समाजों की तुलना में कम थे … इस्लाम नम्रता, सौजन्य और बंधुता से भरा हुआ है। ”
– एचजी वेल्स
“इस्लाम सफलता का धर्म है। जिसकी मुख्य छवि ईसाई धर्म के विपरीत है, पश्चिम में कम से कम, एक आदमी एक विनाशकारी, अपमानजनक, असहाय मौत में मर रहा है … मोहम्मद एक स्पष्ट विफलता नहीं थी। वह राजनीतिक और आध्यात्मिक रूप से एक चमकदार सफलता थी, और इस्लाम मजबूती से शक्ति के अंत बिंदु तक चला गया। ”
– करेन आर्मस्ट्रांग

"… 11 सितंबर के बाद से, कई अवसरों में मैं हमेशा इस्लाम की रक्षा के साथ आगे आ जाता हूं। इस्लाम किसी भी अन्य प्रमुख परंपरा की तरह है। मुझे लगता है कि अल्लाह की बहुत प्रशंसा का मतलब प्यार, अनंत प्रेम और करुणा है उस तरह है। मैं इस्लाम को समझता हूं, वे आमतौर पर तस्वीह लेते हैं जो सभी 99 मोती के होते हैं। जो अल्लाह के अलग-अलग नाम हैं। सभी करुणा, या उन सकारात्मक चीजों का उल्लेख करते हैं। ”
– दलाई लामा
“इस्लाम मेरे देश में लाखों लोगों और दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोगों के लिए आशा और सुकून लाता है। रमजान यह याद रखने का अवसर है कि इस्लाम ने इसके द्वारा सीखने की समृद्ध सभ्यता को जन्म दिया जिसने मानव जाति को लाभान्वित किया है। ”
– जॉर्ज डब्ल्यू बुश
“इस्लाम का सूफीवाद प्यारा है… जो मानव आत्मा की दिव्यता है…और जो हमारे आध्यात्मिक दिल में गॉड के साथ सीधा संबंध बनाता है … मुझे सभी धर्मों का सम्मान है। सभी धर्म, लेकिन मैं जो बात कर रही हूं वह विश्वास या धर्म नहीं है। मैं आध्यात्मिकता के बारे में बात कर रही हूं। ”
– ओपरा विनफ्रे
“… मुस्लिमों की धार्मिकता सम्मान का हकदार है। प्रशंसा करना असंभव है, उदाहरण के लिए, प्रार्थना या इबादत के लिए उनकी निष्ठा। अल्लाह में विश्वासियों की छवि, जो समय या स्थान की परवाह किए बिना, अपने घुटनों पर आ आते हैं और इबादत में विसर्जित हो जाते हैं उन सभी के लिए ये एक आदर्श है जो सच्चे गॉड का आह्वान करते हैं, खासतौर पर उन ईसाइयों के लिए, जिन्होंने अपने शानदार कैथेड्रल को त्याग दिया है, जो प्रार्थना करते हैं केवल थोड़ा या बिल्कुल नहीं। ”
– पोप जॉन पॉल द्वितीय
key words
इस्लाम का अंत कब,
इस्लाम का अंत कैसे होगा,
मुस्लिम लड़कियों की पहचान,
इस्लाम का अंत इन हिंदी,
इस्लामी भविष्यवाणी,
मुसलमान कैसे बना,
भारत से इस्लाम का अंत,
इस्लाम के अंत की भविष्यवाणी,
http://www.islamsabkeliye.com/info?type=88

गै़र-मुस्लिम विद्वानों की नज़र में

पैगम्बरे-इस्लाम महात्मा गॉधी के विचारों में

पैगम्बर हजरत मुहम्मद (सल्ल0) के विषय में गॉधी जी के विचार इस प्रकार हैं-
    ‘‘ इस्लाम अपने अति विशाल युग में भी अनुदार नही था, बल्कि सारा संसार उसकी प्रशंसा कर रहा था। उस समय, जबकि पश्चिमी दुनिया अन्धकारमय थी, पूर्व क्षितिज का एक उज्जवल सितारा चमका, जिससे विकल संसार को प्रकाश और शान्ति प्राप्त हुर्इ। इस्लाम झूठा मजहब नही हैं। हिन्दुओं को भी इसका उसी तरह अध्ययन करना चाहिए, जिस तरह मैने किया हैं। फिर वे भी मेरे ही समान इससे प्रेम करने लगेंगे।
मै पैगम्बरे-इस्लाम की जीचनी का अध्ययन कर रहा था। जब मैने किताब का दूसरा भाग भी खत्म कर लिया, तो मुझे दुख हुआ  िकइस महान प्रतिभाशाली जीवन का अध्ययन करने के लिए अब मेरे पास कोर्इ और किताब बाकी नही। अब मुझे पहले से भी ज्यादा विश्वास हो गया हैं कि यह तलवार की शक्ति न थी, जिसने इस्लाम के लिए विश्पक्षेत्र में विजय प्राप्त की, बल्कि यह इस्लाम के पैगम्बर का अत्यन्त सादा जीवन, आपकी नि:स्वार्थता, प्रतिज्ञा-पालन और निर्भयता थी। यह आपका अपने मित्रों और अनुयायियों से प्रेम करना और र्इश्वर पर भरोसा रखना था। यह तलवार की शक्ति नही थी, बल्कि वे विशेषताएॅ और गुण थें, जिनसे सारी बाधाएॅ दूर हो गर्इ और आप (सल्ल0) ने समस्त कठिनार्इयों पर विजय प्राप्त कर ली।
मुझसे किसी ने कहा था कि दक्षिणी अफरीका में जो यूरोपियन आबाद हैं, इस्लाम के प्रचार से कॉप रहे हैं, उसी इस्लाम से जिसने मराकों में रौशनी फलार्इ और संसार वासियों को भार्इ-भार्इ बन जाने का सुखद-संवाद सुनाया, निस्संदेह दक्षिणी अफरीकी के यूरोपियन इस्लाम से नहीं डरते हैं, बल्कि वास्तव में वे इस बात से डरते है कि अगर अफरीका के आदिवासियों ने इस्लाम कबूल कर लिया तो वे श्वेत जातियों से बराबरी का अधिकार मॉगने लगेंगे। आप उनको डरने दीजिए। अगर भार्इ-भार्इ बनना पाप हैं, तो यह पाप होने दीजिए। अगर वे इस बात से परेशान हैं कि उनका नस्ली बड़प्पन, कायम न रह सकेगा तो उनकाडरना उचित हैं, क्योकि मैने देखा हैं अगर एक जूलों र्इसार्इ हो जाता है तो वह फिर भी सफेद रंग के र्इसाइयों के बराबर नही हो सकता। किन्तु जैसे ही वह इस्लाम ग्रहण करता हैं, बिल्कुल उसी वक्त वह उसी प्याले में पानी पीता हैं और उसी प्लेट में खाना खाता हैं, जिसमे कोर्इ और मुसलमान पानी पीता और खाना खाता हैं। तो वास्तविक बात यह है जिससे यूरोपियन कॉप रहे हैं। (जगत महर्षि पृष्ठ 2)
READ MORE

नारी - उद्धारक: श्रीमति एनीबेसेन्ट अपने लेक्चर में कहती हैं-

‘‘आप जरा हमारे पैग़म्बर का ख्याल कीजिए और उस स्थिति की कल्पना कीजिए जब केवल उनकी पत्नी ही उन पर र्इमान लार्इ हैं। उसके बाद अत्यन्त निकटतम सम्बन्धी उन पर र्इमान लाते हैं। इस बात से भी मुहम्मद (सल्ल0) के विषय में कुछ-न-कुछ पता चलाता है। एक ऐसे समूह में से अनुयायी प्राप्त कर लेना सहज हैं, जो आपकों नहीं जनता, जो आपकी केवल प्लेटफार्म ही पर देखता हैं। जो आपका केवल लिखा लिखाया भाषण ही सुनता हैं या आपको कुछ सलावों को जवाब देने की हालत में देखता हैं। लेकिन अपनी पत्नी, अपनी बेटी और अपने दामाद और दूसरे निकटवर्ती सम्बन्धियों की नजरों में नबी बनना, वास्तव में नबी बनना हैं और यह एक ऐसी विजय हैं जो हजरत र्इसा (अलैहि0) को भी प्राप्त नहीं हुर्इ।
READ MORE

धरोहर-रक्षक: ग्रेट टीचर हरबर्ट वॉयल लिखते हैं-

‘‘ हजरत मुहम्मद (सल्ल0) नितान्त गम्भीर, अल्पभाषी और दृढ़  संकल्पी थें। आप जितने सचेष्ट थे उतने ही सहनशील और धैर्यवान भी थें। आप अत्यन्त शुद्ध विचारोंवालों थे। यह कहना कि मुहम्मद (सल्ल0) जादूगर थें, मेरे निकट एम मूर्खतापूर्ण बात हैं।’’


सर्वाधिक प्रामाणिक और सच्चा जीवन-चरित्र


    ‘ अपालोजी फार मुहम्मद एण्ड कुरआन’ का रचयिता जॉन डेविन पोर्ट लिखता हैं-

        मुहम्मद (सल्ल0) की सत्यता और शुद्ध हृदयता का प्रबल प्रमाण यह हैं कि सबसे पहले जो लोग उनपर र्इमान लाए (यानी मुसलमान हुए) वे उनके घरवाले और उनके निकट सम्बन्धी हैं, जो उनके घरेलू जीवन से पूर्णतया परिचित थे। अगर उनमें सच्चार्इ और सत्यता न होती, तो वे जरूर आपत्तियों और विरोधों का तूफान खड़ा कर देते। इसमें सन्देह नही कि जगत के समस्त लेखकों और विजेताओं मे ंएक भी ऐसा नही जिसका जीवन-चरित्र उनसे अधिक विस्तृत और सच्चा हों’’

सुख और कल्याण का स्रोत व्यक्तित्व

याक्र्स डाड ने अपनी मुस्तक ‘ मुहम्मद, बुद्ध एण्ड मसीह’ में लिखा हैं-

    ‘‘ हजरत मुहम्मद (सल्ल0) का चरित्र अति उत्तम था। आपके निकट सांसारिक बड़ार्इ कोर्इ चीज़ न थी। आपकी सेवा में हर व्यक्ति स्थान पा सकता था। हम अत्यन्त सत्यता के साथ कहना चाहते हैं कि आपका व्यक्तित्व सुख और कल्याण का स्रोत था। आप अद्वितीय सुशील और नितान्न सुहृदय मनुष्य थें। आपका सहनशील और संयमी जीवन मन को बहुत ही लुभानेवाला हैं और हमारे दिल में आपके महान व्यक्तित्व के लिए विशेष श्रद्धा मौजूद हैं।’’
READ MORE

नितान्त गम्भीर व्यक्तित्व: प्रसिद्ध फ्रांसीसी विद्धान डाक्टर गेस्टोव लीबान अपनी पुस्तक ‘इस्लाम की स

‘‘ हजरत मुहम्मद (सल्ल0) नितान्त गम्भीर, अल्पभाषी और दृढ़  संकल्पी थें। आप जितने सचेष्ट थे उतने ही सहनशील और धैर्यवान भी थें। आप अत्यन्त शुद्ध विचारोंवालों थे। यह कहना कि मुहम्मद (सल्ल0) जादूगर थें, मेरे निकट एम मूर्खतापूर्ण बात हैं।’’


सर्वाधिक प्रामाणिक और सच्चा जीवन-चरित्र


    ‘ अपालोजी फार मुहम्मद एण्ड कुरआन’ का रचयिता जॉन डेविन पोर्ट लिखता हैं-

        मुहम्मद (सल्ल0) की सत्यता और शुद्ध हृदयता का प्रबल प्रमाण यह हैं कि सबसे पहले जो लोग उनपर र्इमान लाए (यानी मुसलमान हुए) वे उनके घरवाले और उनके निकट सम्बन्धी हैं, जो उनके घरेलू जीवन से पूर्णतया परिचित थे। अगर उनमें सच्चार्इ और सत्यता न होती, तो वे जरूर आपत्तियों और विरोधों का तूफान खड़ा कर देते। इसमें सन्देह नही कि जगत के समस्त लेखकों और विजेताओं मे ंएक भी ऐसा नही जिसका जीवन-चरित्र उनसे अधिक विस्तृत और सच्चा हों’’

सुख और कल्याण का स्रोत व्यक्तित्व

याक्र्स डाड ने अपनी मुस्तक ‘ मुहम्मद, बुद्ध एण्ड मसीह’ में लिखा हैं-

    ‘‘ हजरत मुहम्मद (सल्ल0) का चरित्र अति उत्तम था। आपके निकट सांसारिक बड़ार्इ कोर्इ चीज़ न थी। आपकी सेवा में हर व्यक्ति स्थान पा सकता था। हम अत्यन्त सत्यता के साथ कहना चाहते हैं कि आपका व्यक्तित्व सुख और कल्याण का स्रोत था। आप अद्वितीय सुशील और नितान्न सुहृदय मनुष्य थें। आपका सहनशील और संयमी जीवन मन को बहुत ही लुभानेवाला हैं और हमारे दिल में आपके महान व्यक्तित्व के लिए विशेष श्रद्धा मौजूद हैं।’’
READ MORE

मानव-जीवन का सर्वोत्तम आदर्श: राजा राधा प्रसाद सिंह, (बी0ए0, एल0एल0बी0)

मानव-जीवन का सर्वोत्तम आदर्श
राजा राधा प्रसाद सिंह, (बी0ए0, एल0एल0बी0) हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस की एक सभा के भाषण में कहते हैं-
    ‘‘ विश्व-भूगोल और इतिहासके पृष्ठ, संसार के किसी भाग या कोने का, ऐसा उदाहरण नही पेश कर सकें जिसमें प्रकृति ने हर समाज, हर समूह, हर वंश और हर जाति के चरित्र और स्वभाव के सुधार और बनाव के लिए नबी, अवतार पथप्रदर्शक, हादी, पैगम्बर न भेजे हों।
‘‘ वलिकुल्लि कौमिन हाद’ पवित्र कुरआन की यह आयत इस बात की साक्षी हैं कि प्रकृति ने हर कोने और हर भाग पर चाहे पूरब में हो या दक्षिण में, कोर्इ-न-कोर्इ समाज-सुधारक, देश और समाज की उन्नति और नैतिक विकास के लिए अवश्यक उत्पन्न किया।’’
यदि हम किसी सुधारक, नबी या अवतार के जीवन-चरित्र या जीवन-घटनाओं की पूर्ण खोंज करें तो हमारी दृष्टि के सामने उनके जीवन की समस्त घटनाएॅ और वातावरण नही आ सकते। लेकिन यह विशेषता सदगुणों के स्रोत पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ही को प्राप्त हैं कि आपकी जीवनी के से ही आपके जीवन के संक्षिप्त अध्ययन से ही आपके जीवन का साफ चित्र हमारी ऑखों के सामनें खिंच जाता हैं। अगर इस पवित्र आत्मा के जीवन की यत्र-तत्र घटनाओं पर भी प्रकाश डाला जाए तो इसके लिए भी एक बड़े ग्रन्थ जरूरत होगी। यह संक्षिप्त निबन्ध तो इस बात के लिए किसी तरह भी पर्याप्त नही हो सकता कि इस साकार ज्योति तथा सच्चार्इ और स्वच्छता की मूर्ति के आदर्शपूर्ण आचार-व्यवहार- जिसके सम्बन्ध में खुदा कुरआन में स्वंय कहता हैंं तुम्हारे लिए हजरत मुहम्मद (सल्ल0) का जीवन सर्वोत्तम आदर्श हैं-पेश कर दिए जाएॅ। इस समय नमूने के तौर पर कुछ प्रमुख और स्पष्ट घटनाएॅ जिनसे आपकी सम्मानित (श्रोतागण की) रूह को ताजगी पहूॅचने की प्रबल आशा हैं, प्रस्तुत करता हूॅ।
इसके बाद सिन्हा साहब ‘पैगम्बर साहब की सच्चरित्रता की महानता ‘समता और सत्यता’ ‘धैर्य’ और दृढ़ता’ ‘दया और बंधुत्व’ शीर्षकों के अन्तर्गत आप (सल्ल0) की सच्चरित्रता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालने के बाद ‘बन्धुत्व और समता का अद्वितीय मुकुटधारी’ शीर्षक से कहते हैं-
‘‘ वास्तव में आप (सल्ल0) ही की शिक्षा एक ऐसी शिक्षा हैं, जिसने जात-पात के बन्धन को उचित नही ठहराया। आपका नियम है कि समस्त मानव-जाति चाहे गोरे हों या काले, धनवान हों या निर्धन, प्रबल हों या दुर्बल, सभ्य समाज से सम्बन्ध रखनेवाले हों या असभ्य, या कोर्इ और हो सब बराबर हैं और सब समान अधिकार रखते हैं। आपकी शिक्षा के अनुसार र्इश्वर की दृष्टि मे साधारण मनुष्य और बड़े-से-बड़ा सम्राट दोनो एक हैसियत के मालिक हैं, क्योकि उसके दरबार में व्यक्तित्व की पूछ नही होती, वहॉ तो अच्छे कर्म की जरूरत हैं, इसी पर सारी सभ्यता और बड़प्पन निर्भर हैं।’’
READ MORE

मिस्टर बी0एन0 साहनी एडीटर ‘हिन्दुस्तान टाइम्ज़’ दिल्ली

‘‘ अपने-अपने युग में मुहम्मद (सल्ल0)  र्इसा और बुद्ध  जैसे महात्माओं के साथ उसी प्रकार का घृणापूर्ण और तिरस्कारयुक्त व्यवहार किया गया, जो अघर्मियों (यानी झूठे घर्म के उपासकों) की ओर से सच्चे धर्म के प्रवर्तकों के लिए खास हैं और खास हैं और हजरत मुहम्मद (सल्ल0) को इसी प्रकार के घर का एक महान अग्रण्य नेता समझकर ही मैं इस बात पर मजबूर हुआ हूॅ कि उनका सम्मान करूॅ ।
यह आप ही काम था कि अद्वितीय साहस और दृढ़ता के साथ, जिसके कारण आप कर्इ बार मौंत के मुहॅ तक पहॅुच गए, आपने उस काल के प्रचलित धर्म-सिद्वान्तों को तोड़ा और एक ऐसे धर्म की नीवं रखी, जिसने उस काल की सभ्यता में भी महत्वपूर्ण क्रान्ति उत्पन्न कर दी और आगे चलकर इस दुनिया के विभिन्न भागों में बसने वाले करोड़ो  मनुष्यों के लिए मार्ग प्रदीप का काम दिया।
इस सच्चार्इ से किसी को इनकार नहीं हो सकता कि इस्लाम के प्रवर्तक का व्यक्तित्व जितना पवित्र और उत्तम था, उसमें उतनी ही आकर्षण-शक्ति भी मौजूद थी और आप ऐसे दिल और ऐसे दिमाग के मालिक थें, जिसका उदाहरण आज तक इस दुनिया में बहुत कम पाया जाता हैं। इस पवित्रात्मा पैगम्बर ने सदियों पहले अपने अनुयायियों के लिए जो जीवन-व्यवस्था बनार्इ थी, उसमें दो बाते विशेष रूप् से हर व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर खींच लेजी हैं। यह बात कितनी आश्चर्यजनक हैं कि लोकतन्त्र के इस युग में भी हम सामाजिक और बौद्धिक समता के उस उच्च स्तर पर नहीं पहुॅच सके हैं, जिसकी कल्पना इस महामहिम पैगम्बर के मस्तिष्क में सदियों पहले आ चुकी आ चुकी थी और जिस पर दुनिया के मुसनमानों ने एक कौम की हैसियत से अपने दैनिक जीवन में आश्चर्यजनक निष्ठा के साथ अमल किया हैं।
राजनीतिक लोकतन्त्र मे भी बहुत कुछ विशेषताएॅ हैं और यह वास्तविकता हैं कि हर ऐसा राजनीतिक विधान जो जनता को उस राज्य के स्थापित करने में पूर्ण स्वतन्त्रता न दें, जिसके  अन्तर्गत वह जीवन व्यतीत करना चाहती हैं, निस्सन्देह अन्यायपूर्ण और निरंकुश हैं। लेकिन केवल राजनीतिक लोकतन्त्र से काम नही चला करता और लोकतन्त्रात्मक जीवन-प्रणाली की इससे पूर्ति नही होती। लोकतन्त्र का वास्तविक रहस्य जिस चीज में निहित हैं, वह तो यह हैं कि मनुष्य की दृष्टि मे दूसरे मनुष्य की कितनी प्रतिष्ठाा हैं और एक समाज दूसरे समाज के साथ कैसा व्यवहार कर रहा हैं।
READ MORE

मेरी ऑखें खुल गर्इ: बाबू-मुकुट - धारी प्रसाद (बी0ए0एल0एल0बी0) गया के प्रमुख राष्ट्रीय नेता है।,

बाबू-मुकुट - धारी प्रसाद (बी0ए0एल0एल0बी0) गया के प्रमुख राष्ट्रीय नेता है।, जो स्वाधीनता आन्दोलन में अनेक बार जेल-यात्रा कर चुके हैं और 12 वर्ष तक नगर पािका के अध्यक्ष रह चुके हैं। हजरत मुहम्मद(सल्ल0) के जन्म दिवस की एक सभा के सभापति पद से भाषण करते हुए आपने फरमाया-
        आप लोगों को यह मालूम हो याा न हों, लेकिन सत्य यह हैं कि इस्लाम और मुहम्मद साहब के सम्बन्ध में मेरे विचार पहले उतने अच्छे नही थे जैसा कि आप आज पाते हैं। मेरा दिल उनकी ओर से द्वेष से भंग हुआ था और मुझे मुहम्मद साहब और उनके इस्लाम मे कोर्इ गुण दिखार्इ नही देता था। लकिन जब असयोग आन्दोलन मे जेल गया और वही आपकी जीवनी का अध्ययन किया तो मेरी ऑखें खुल गर्इ और मुझे मुहम्मद साहब के अपार गुणों का कायल हो जाना पड़ा और इसी कारण आज मैने श्ह उच्च पद ग्रहण कर लिया हैं।
अरब देश के इतिहास से स्पष्ट हैं कि मुहम्मद साहब के धर्म-प्रचार से पहले अरब नितान्त मूर्खता, बर्बरता, पथ-भ्रष्टता, मद्यपान और तरह-तरह के कुकर्मो में लिप्त था। लेकिन मुहम्मद साहब की शिक्षा का यह प्रभाव हुआ कि केवल 23 वर्ष के अल्प समय में इस मूर्ख और बर्बर देश की काया पलट गर्इ। आपकी शिक्षाएॅ अगणित हैं। किन्तु उनमें जो विशेष रूप् से मुझे अत्यन्त प्रिय हैं और जो हर आदमी के लिए लाभकारी और व्यवहार-योग्य हैं, बयान करता हूॅ-
मैं सबसे पहले समता को लेता हूॅ। स्वामी हो य दास, धनी हो या निर्धन, गोरा हो या काला इस्लाम ने हर मुसलमान को बराबर का अधिकार दिया हैं। मुहम्मद (सल्ल0) की शिक्षा में पारिवारिक उॅच-नीच के लिए कोर्इ जगह नही हैं, बल्कि नाम और प्रतिष्ठा की कसौटी कर्म और केवल कर्म हैं।
अब विरासत (मृतक-सम्पत्ति) और जकात को लीजिए। मेरी राय में मुहम्मद साहब ने इस विषय के प्रति जो आदेश दिए हैं, उनसे साफ प्रकट हैं कि इस्लाम पॅूजीवाद का विरोधी और धन विभाजन का समर्थक हैं। विरासत-नियम का अर्थ इसके नही हो सकता कि एक आदमी का धन कुछ आदमियों में बंट जाए और उस परिवार का हर प्राणी निर्धनता से सुरक्षित रह सके और साथ ही कोर्इ अकेला धन के घमण्ड से दूसरे आदमियों को अपने सामने हीन न समझें।
जकात (ेकेवल मुसलमानों से लिया जाने वाला धार्मिक कर) को मुहम्मद साहब की शिक्षा में जो प्रधानता प्राप्त हैं, वह दूसरे धर्मो में मौजूद। सम्पत्ति-विभाजन से एक परिवार के लोगों की आर्थिक कठिनाइयॉ दूर हो सकती थी। लेकिन जकात ने पूॅजीवाद के विरोध के साथ एक दशाहीन और निर्धन मुसलमान को निर्धनता के गर्त से निकाला और संसार में मनुष्यों का-सा जीवन बिताने का अवसर प्रदान किया। जैसे मुहम्मद साहब की शिक्षाएॅ महान थीं वैसे ही आप (सल्ल0) का आचरण भी रअति उच्च-कोटि का था। इसका एक छोटा-सा उदाहरण यह हैं कि मुहम्मद साहब की एक सुपुत्री को, जबकि वे गर्भवती थीं, इस्लाम के एक विरोधी न भाले से जख्मी कर दिया और उसके  कारण उनका गर्भपात हो गया और इस दुख से वे जीपित न रह सकीं । किन्तु फिर जब वही विरोधी किसी अवसर पर अपराधी के रूप् में मुहम्मद साबह के सम्मुख लाया गया तो आपने अपनी असीम दयालुता, धैर्य और क्षमा-भाव से काम लेकर ऐसे अपराधी को कोर्इ दण्ड दिए बिना छोड़ दिया।
सज्जनों!कहा जाता हैं कि ‘इस्लाम तलवार के बल में फैला’।
आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि मेरा भी यही विचार था। लेकिन वह कौन-सी तलवार थी? क्या वह लोहे की तलवार थीं? नहीं, वह मुहम्मद साहब की यह अमूल्य सच्चरित्रता, क्षमा-भाव, शुद्ध आचार-व्यवहार, उनके महान् गुण और उनकी कियामत तक न मिटने वाली आदर्श-शिक्षाओं की चमकती-दमकती तलवार थी, जिसने गर्दने काटने की जगह दिलों को एक धागे में जोड़ दिया। इस्लाम की लोकप्रियता और प्रसिद्धि के यही कारण है, अन्यथा कोर्इ चीज जो बलपूर्वक और अत्याचार के आधार पर कायम की जाती हैं स्थार्इ और फलदायक नहीं होती। मुहम्मद साहब की अति उत्तम शिक्षा और सदाचार ही के ये चमत्कार हैं कि इस्लाम अब तक कायम हैं और मुझे यह स्वीकार करने में कुछ भी संकोच नही हैं कि मुहम्मद साहब का धर्म ही अपनी शिक्षाओं के आधार पर आज संसार में सबसे अधिक लोकप्रियता धर्म हैं। (जगत महर्षि पृष्ठ 62-68)
READ MORE

संसार के लिए दया-निधि: मिस्टर देवदास गॉधी , जो दिवंगत महात्मा गॉधी के कनिष्ठ पुत्र थें, अपने एक निब

संसार के लिए दया-निधि

मिस्टर देवदास गॉधी , जो दिवंगत महात्मा गॉधी के कनिष्ठ पुत्र थें, अपने एक निबन्ध में लिखते हैं-
           ‘‘ एक महान शक्तिशाली सूर्य के समान र्इश्वर दूत हजरत मुहम्मद (सल्ल0) ने अरब की मरूभूमि को उस समय रौशन किया, जब मानव-संसार घोर अन्धकार मे डूबा हुआ था और जब आप इस दुनिया से विदा हुए तो आप अपने सब काम पूर्ण कर चुके थें। वे पवित्रतम  काम जिससें दुनिया को स्थायी लाभ पहुॅचने वाला था।

दुनिया केसच्चे पथ-प्रदर्शक बहुत थोड़े हुए हैं उनके युगों में एक-दूसरे से बहुत अन्तर रहा हैं। वेलोग जिन्होने मुहम्मद (सल्ल0) के जीवन-चरित्र का अध्ययन उसी श्रद्धा के साथ किया हैं, जिसके वे अधिकारी हैं, वे इस बात को मानने पर बाध्य
READ MORE

सीधी-सच्ची राह दिखानेवाले: अविभाजित पंजाब के प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता और विद्धान डाक्टर सत्यपाल

सीधी-सच्ची राह दिखानेवाले
अविभाजित पंजाब के प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता और विद्धान डाक्टर सत्यपाल लिखते हैं-
        ‘‘ जिस समय हज़रत मुहम्मद (सल्ल0) पैदा हुए, सारे अरब में मूर्तिपूजा जोरो पर थी। हर और शिर्क (बहुदेव-पूजा) का दौरा-दौरा था। र्इश्वर का विश्वास लुप्त हो रहा था। अत्याचार, दमन और बलातु हिंसा के समय तो अवश्य र्इश्वर को पूज लिया जाता था, लेकिन उसकी नित्य और वास्तविक उपासना से लोग कोसो दूर थे। कुसंस्कारों और धार्मिक पाखण्डों का जोर था। लेकिन र्इश्वरीय आज्ञापालन का नाम न था। ऐसे समय में आपने इस ज्ञान से र्इश्वर के एकत्व की घोषणा की कि उसकी गूॅज से अरब में एक नर्इ दुनिया आबाद हो गर्इ। हजरत मुहम्मद (सल्ल0) को लोगों ने तरह-तरह के कष्ट दिए, क्योंकि आप अद्वितीय र्इश्वर का सन्देश सुनाते थे। आपको लोगों ने बहुत परेशान किया, क्योकि आप लोगो का एक पूज्य की ओर आकर्षित करते थे। लेकिन ऐसे महान और तेजस्वी व्यक्ति इन कठिनार्इयों से कब भयभीत होते हैं, जो अपने आपको र्इश्वर की गोद मे पाते हैं। वे दुनिया वालों को कब ध्यान में लाते हैं दुनिया से वे कब डरते हैं, जिनके सर पर दुनिया के मालिक का हाथ हैं? दुनिया उन्हे खरीद नही सकती, न वे अपमान से घबराते हैं, न प्रशंसा से प्रभावित होते हैं। उनकी दृष्टि में इन चीजों को कोर्इ मूल्य नही होता। साधारण लोग यह ख्याल करते हैं कि हजरत मुहम्मद साहब एक विशेष सम्प्रदाय, एक विशेष जाति या किसी विशेष देश के पथ-प्रदर्शक हैं। (हालाकि सत्य यह हैं कि आप सम्पूर्ण जगत की मानव-जाति के लिए पथ-प्रदर्शक बनाकर भेजे गए हैं। ) और यही कारण हैं कि विश्व भर में आज करोड़ों मुसलमान दिन में कर्इ बार र्इश्वर के इस पवित्र सन्देशदाता का नाम श्रद्धा और प्रेम से लेते हैं। लेकिन उनसे कहीं बढ़कर वे लोग हजरत के प्रशंसक है जो यद्यपि मेरे समान उनकी घोषणा में अपनी धीमी आवाज शामिल करते हैं और जो दिन-रात हजरत मुहम्मद (सल्ल0) के इस कारनामें को याद करते हैं कि आपने भूली-भटकी दुनिया को नए सिरे से वास्तविक सत्यमार्ग दिखाया और सत्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया ।
हजरत मुहम्मद साहब यदि अपने जीवन में और कुछ न भी कर पाते तो केवल शिर्क (बहुदेववाद) को दूर करना और एकेश्वरवाद की स्थापना ही एक ऐसा कारनामा हैं कि दुनिया मे उन्हें चिरस्थार्इ जीवन का अधिकार प्राप्त होता। लेकिन हजरत ने संसार निवासियों के लिए वर्तमान और भविष्य की चेष्टा और प्रगति करने के लिए भी पथप्रदर्शक दीप प्रज्वलित किया है। हजरत का आत्म-त्याग, उनका आत्म-संयम और उनका आत्म-विश्वास हम सबके लिए मार्ग-दर्शन का काम देते हैं। हजरत मुहम्मद साहब ने संसार में समता के सिद्धान्त को जन्म देकर उसे कार्यान्वित करके दिखा दिया। आपने बताया कि र्इश्वर के निकट सारे मनुष्यों का दर्जा एक हैं। उसके दरबार में केवल धन और बुद्धि  को ही प्रधानता नही दी जाती जो भी उसका हो गया । निर्घन हो या धनी, राजा हो या प्रजा, जिसने र्इश्वरीय आज्ञापालन को अपना जीवन-लक्ष्य बना लिया उसने सर्वोच्च पद प्राप्त कर लिया। र्इश-उपासना के द्वार सबके लिए खुले हैं, उॅचे-नीच का भेद अनुचित हैं, यही नही अन्य सांसारिक मामलों में भी हजरत ने परस्पर समानतापूर्ण व्यवहार का आदेश दिया हैं।’’(’तर्जुमान-बनारस, जुलार्इ, 1930 र्इ0)

कि वर्द्स
इस्लामी कैलेंडर हिजरी संवत किसके द्वारा चलाया गया हिजरी संवत कब शुरू हुआ इस्लामी कैलेंडर 2018 हिजरी संवत की शुरुआत कब हुई मुस्लिम त्योहार हिजरी संवत की स्थापना कब हुई
इस्लाम में गाय इस्लाम में निकाह इस्लाम में महिलाओं के अधिकार इस्लाम में हमबिस्तरी का तरीका इस्लाम में क्या क्या हराम है कुरान में क्या लिखा है इस्लाम क्या है



इस्लाम के बारे में भारतीय ग़ैर-मुस्लिम विद्वानों के विचार 
www.islamdharma.org/article.aspx?ptype=A&menuid=36






No comments:

धन्‍यवाद